सीनियर होने के बावजूद अजय ठाकुर राहुल चौधरी से ‘यह’ सीखेंगे
Despite being a senior, Ajay Thakur will learn this thing from Rahul Chaudhary

अब तक, कई खिलाडी प्रो कबड्डी लीग द्वारा आयोजित ‘बियॉन्ड द मैट’ कार्यक्रम मे आ चुके है। इस कार्यक्रम का दूसरा सीजन रविवार (4 अक्टूबर) से शुरू हो गया है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अजय ठाकुर ‘बियॉन्ड द मैट’ के दूसरे सीजन के पहले भाग में मौजूद थे। इस बार उन्होंने कई बातों पर अपने विचार व्यक्त किए।
इवेंट के दौरान उनसे पूछा गया कि वह किस खिलाड़ी से कुछ सीखना चाहते हैं या उस खिलाड़ी से एक अच्छी बात लेना चाहते हैं। जिस पर अजय ने जवाब दिया कि वह राहुल चौधरी से सीखेंगे कि दोनों तरफ अच्छी रेड कैसे की जाए। इसके साथ वह धर्मराज चेरलातन की पॉवर लेना चाहते हैं। अजय ने यह भी कहा कि वह दीपक हुड्डा की तरह एक ऑलराउंडर खेलना पसंद करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह कप्तान कूल अनूप कुमार की तरह व्यवहार करना चाहेंगे।
अजय ने यह भी कहा कि वह अपने चचेरे भाई द्वारा कबड्डी खेलने के लिए प्रेरित थे। उनके चचेरे भाई दक्षिण एशियाई खेलों में खेल चुके हैं। उस समय उनकी घरपे काफी तारीफ हुई थी। जिसे देखकर अजय को प्रेरणा मिली। उन्हे भी ऐसा सम्मान चाहीये था।
अजय भारत के एक सफल कबड्डी खिलाड़ी हैं। उन्होंने भारतीय टीम का नेतृत्व भी किया है। वह 2014 एशियाई खेलों और 2016 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे। उन्हें अर्जुन पुरस्कार और पद्म श्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। वह पद्म श्री पुरस्कार पाने वाले पहले कबड्डी खिलाड़ी हैं।