राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला – कबड्डी खिलाड़ियों को मिलेगी जमीन
Rajasthan government's big decision - to give land to Kabaddi players

ओलंपिक और एशियाई खेलों के पदक विजेताओं को मुफ्त में और इन प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को सस्ते दरसे भूमि प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। इनमें 2014 एशियाई खेलों में कबड्डी में स्वर्ण पदक जीतने वाली सुमित्रा शर्मा, 2018 एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाली शालिनी पाठक और कांस्य पदक विजेता राजूलाल चौधरी शामिल हैं।